देखे:- कहा होगा दानपुर की संस्कृति और लोकगायको का महोत्सव, किन कलाकारों की आवाज से झूमेंगे दर्शक
देखे: कहा होगा दानपुर की संस्कृति और लोकगायको का भव्य महोत्सव
जोर शोर से चल रही है महोत्सव की तैयारियां
शांतिपुरी। उधमसिंहनगर जिले के पंतनगर यूनिवर्सिटी के समीप ग्राम शांतिपुरी न०२ सत्संग आश्रम मे दानपुर समाज कल्याण सोसाइटी रजि के द्वारा 29 दिसम्बर रविवार को एक दिवशीय दानपुर महोत्सव 2024 का आयोजन किया जा रहा है।
सोसाइटी के संस्कृतिक सचिव देवेंद्र कोरंगा व युवा सदस्य सोनू कोरंगा ने बताया कि पिछले वर्ष की भांति इस वर्ष भी दानपुर महोत्सव का भव्य आयोजन किया जा रहा है।
उन्होंने कहा कि दानपुर की संस्कृति, धरोहर, वेशभूषा, खानपान, लोकनृत्य, लोकगीत आदि कि झलकियां तराई भावर मे देखने को मिलेगी। दानपुर महोत्सव का उदेश्य अपनी विलुप्त होती संस्कृति के सरक्षण एवं नई पीढ़ी को अपने दानपुर की कला, संस्कृति एवं सम्भ्यता से जोड़ना है।उन्होंने अधिक से अधिक लोगो से दानपुर महोत्सव मे शिरकत करने का आग्रह किया है।
आयुक्त कुमाऊं मंडल आई०ए०एस० दीपक रावत बतौर मुख्य अतिथि करेंगे शिरकत
वही बीते दिनों सोसाइटी अध्यक्ष गोपाल रावत, सक्रिय सदस्य भूपेंद्र कोरंगा, के द्वारा आयुक्त कुमाऊं मंडल आई०ए०एस० दीपक रावत को कार्यक्रम मे बतौर मुख्य अतिथि शिरकत करने का आमंत्रण दिया गया है।
क्या होगी महोत्सव की झलकियाँ
शांतिपुरी। दानपुर की संस्कृति के उत्सव दानपुर महोत्सव में आपको ढोल-दमाऊं प्रदर्शन, छोलिया नृत्य, पारंपरिक दानपुर वेशभूषा, दानपुर रत्न अवॉर्ड, दानपुर हस्तशिल्प, दानपुर व्यंजन और उत्पाद, दानपुर के सुप्रसिद्ध कलाकार, रंगमंच कर्मी, लोकगायन, लोकनृत्य की अनोखी झलक देखने को मिलेगी.
दानपुर महोत्सव में उस्ताद बिस्मिल्लाह खां युवा पुरस्कार सम्मानित लोकगायक पूरन सिंह राठौर, लोकगायक कैलाश कुमार, लोकगायक ललित कपकोटी उर्फ बबलू, लोकगायक कुंदन कोरंगा और बाल कलाकार रितु लोहिया की खास प्रस्तुति देखने को मिलेगी.
देखे क्या होगा दानपुर महोत्सव का रूट
शांतिपुरी। दानपुर महोत्सव की संस्कृति ओर कला ओर संस्कृतिक कार्यक्रम को देखने के लिये 29 दिसंबर को पंतनगर के पास स्थित शांतिपुरी नंबर दो के सत्संग आश्रम मे माँ नंदा देवी प्रांगण मे शिरकत करनी होगी।
कार्यक्रम स्थल का रुट
हल्द्वानी से
हल्द्वानी – लालकुआँ – पंतनगर नगला मेन मार्केट – गोलगेट चौराहे से बायी ओर- सैंट लामार्ट स्कूल – माँ नंदा देवी मंदिर प्रांगण
किच्छा से
किच्छा – शांतिपुरी गेट – गोलगेट चौराहे से दायी ओर- सैंट लामार्ट स्कूल – माँ नंदा देवी मंदिर प्रांगण
रुद्रपुर से
रुद्रपुर – दिनेशपुर मोड़ से दायी ओर फ़्लाइओवर से – नगला बाईपास से दायी ओर -पंतनगर नगला मेन मार्केट – गोलगेट चौराहे से बायी ओर- सैंट लामार्ट स्कूल – माँ नंदा देवी मंदिर प्रांगण