देखे कहा पर मनाया वेलनटॉइन डे को ग्रैंडपेरेंट्स डे

- ग्रैंडपेरेंट्स डे मे 3 वयोवृद्ध बुजुर्ग को किया सम्मानित
शांतिपुरी। क्षेत्र ग्राम न02 स्तिथ संस्कृति इंटरनेशनल अकादमी विद्यालय मे वैलेंटाइन डे को ग्रैंडपेरेंट्स डे के तौर पर मनाने के अवसर पर् 3 वयोवृद्ध बुजुर्ग दलीप सिंह मेहता, लक्ष्मी देवी, व मोतिमा देवी को सम्मानित किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि अधिशासी अभियंता विद्युत् विभाग शेखर त्रिपाठी ने सरस्वती माता के चित्र पर दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया। उन्होंने कहा कि हमे बच्चों को बुजुर्गो का आदर, सम्मान, व अच्छे संस्कार देने चाहिये।

वही पूर्व सैनिक कैप्टन देवेंद्र कोरंगा ने कहा कि इस तरह के कार्यक्रम बच्चों को अपनी संस्कृति व संस्कार से जोड़े रखने के लिये बहुत जरूरी है।

विद्यालय मैनेजिंग डायरेक्टर ईश्वर सिंह कोरंगा ने बुजुर्गो को परिवार की रीढ बताते हुये बुजुर्गो का सम्मान करने की बात कही। कार्यक्रम मे बच्चों ने मनमोहक संस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये।

वेलेंटाइन डे को दादा-दादी दिवस बनाकर प्रेरणा बने ईश्वर कोरंगा शान्तिपुरी। संस्कृति इंटरनेशनल अकादमी स्कूल के मैनेजिंग डायरेक्टर ईश्वर सिंह कोरंगा बीते कई साल से अंग्रेजो के द्वारा मनाये जाने वाले वेलेंटाइन डे पर ग्रैंडपेरेंट्स डे मनाने व परिवार के बुजुर्गो को सम्मान देने को अतिथि व ग्रामीणों द्वारा सराहना की है। ग्रामीणों ने इसे बच्चों को अपने परिवार व बुजुर्गो के प्रति प्यार और सम्मान बढ़ाने वाली पहल बताया।
इस दौरान चेयरमैन राम सिंह कोरंगा,मैनेजिंग डायरेक्टर ईश्वर सिंह कोरंगा, प्रधान प्रतिनिधि बिशन सिंह कोरंगा, प्रधानाचार्य उर्मिला कोरंगा, कैप्टन देवेंद्र कोरंगा, मनोहर जोशी, हरपाल सिंह कोरंगा,कल्याण सिंह , मंजू दानू,सरस्वती देवी, ममता कोरंगा, कामिनी कोरंगा, प्रभा कोरंगा, देवकी देवी, तारा सिंह कोरंगा, शांति देवी, शेर सिंह कोरंगा, नारायणी कोरंगा,भगत सिंह मेहता ,हंसी मटियानी, सुन्दर कोरंगा, आदि ग्रामीण, पेरेंट्स, स्कूल स्टॉफ व बच्चे आदि मौजूद थे।