ढाकानी मे नंदाष्टमी मेले को लेकर तैयारी जोरो पर
ढाकानी मे नंदाष्टमी मेले को लेकर तैयारी जोरो पर
शांतिपुरी। क्षेत्र के ग्राम न०२ ढाकानी मे मंदिर कमेटी अध्यक्ष हरपाल सिंह कोरंगा की अध्यक्षता मे माँ नंदा देवी मंदिर मे आगामी दो दिवसीय 10 व 11 सितम्बर को होने वाले नन्दाष्टमी मेले की तैयारियों को चर्चा की गई।
बैठक से पूर्व मंदिर मे साफ सफाई की गई। वही कोषाध्यक्ष लाल सिंह टाकुली ने बीते वर्ष के आय व्यय के बारे मे जानकारी दी। वही मंदिर मे मेले के दौरान मंदिर मे कार्यक्रम की रुपरेखा, पूजा अनुष्ठान, प्रशाद , आदि सामग्री के बारे मे विस्तार से चर्चा की गई
इस दौरान अध्यक्ष हरपाल सिंह कोरंगा, प्रधान प्रतिनिधि बिशन कोरंगा, पूर्व जिला पंचायत सदस्य विनोद कोरंगा, दुग्ध संघ डायरेक्टर इंदर सिंह मेहता, नारायण कोरंगा, हयात सिंह कोरंगा, कल्याण सिंह मटियानी, खीम सिंह मेहता, खुशाल सिंह, गिरीश मेहता, तुलसी देवी, हेमा देवी, चंदन सिंह कोरंगा, नंदन सिंह कोरंगा, मोतिमा देवी, सारुली देवी, लाल सिंह कोरंगा, उदिमा देवी, चंदन कोरंगा आदि मौजूद रहे।
फोटो। शांतिपुरी ढाकानी नंदा देवी मंदिर मे नंदाअष्टमी मेले की तैयारी पर बैठक करते ग्रामीण