शांतिपुरी में ग्राम सभा की खुली बैठक (आज) 12 अक्टूबर को
शान्तिपुरी। क्षेत्र के ग्राम न02 में ग्रामसभा की खुली बैठक (आज)12 अक्टुबर 2023 गुरूवार को पंचायत भवन में सुबह 11 बजे से आयोजित की जायेगी। ग्राम प्रधान चन्द्रकला बिशन कोरंगा ने बताया कि खुली बैठक में ग्राम पंचायत व जिले के अधिकारी के उपस्तिथि में क्षेत्र की समस्याओ के लिये प्रस्ताव लिखे जायेगे। ग्राम प्रधान कोरंगा ने ज्यादा से ज्यादा ग्रामवासियों के ग्रामसभा की खुली बैठक में उपस्थित होने की अपील की।