शांतिपुरी में सेल्फ स्टडी शकुंतलम लाइब्रेरी का शुभारम्भ

शांतिपुरी। क्षेत्र के ग्राम न०२ सत्संग आश्रम के धन चंद्रा काम्प्लेक्स मे भूमिका कोरंगा के संचालन में सेल्फ स्टडी के लिये शकुंतलम लाइब्रेरी का शुभारम्भ भाजपा नेता मोहित गोस्वामी व वरिष्ठजन जोध सिंह कोरंगा ने सयुक्त रूप से किया।

मोहित गोस्वामी ने कहा कि वर्तमान समय में अच्छी पढ़ाई का वातावरण बहुत जरूरी है जिससे की बच्चे को बिना किसी व्यवधान के स्वयं एक जगह पढ़ाई कर सके।कहा कि इस तरह की सेल्फ स्टडी लाइब्रेरी हर जगह होनी चाहिये।
लाइब्रेरी संचालक भूमिका कोरंगा ने कहा लाइब्रेरी मे बच्चों निशुल्क: वाईफाई की सुविधा के साथ बेहतरीन वातावरण मे सेल्फ स्टडी कर विभिन्न् प्रतियोगिताओ के कम्पटीशन की तैयारी कर सकेंगे।
इस दौरान पूजा गोस्वामी, शकुंतला देवी, पदमा देवी, भवानी देवी, हीना कोरंगा, नंदन बिष्ट, प्रभाकर कोरंगा, कीर्ति कोरंगा, सिया, दीपू आर्या , चन्दन,लेखिका मेहता,ललित सिंह कोरंगा, योगिता कोरंगा, सुरेंद्र कोरंगा, चंदन कोरंगा, विशाल कोरंगा, नीरू कोरंगा आदि मौजूद थे।
Bahut uttam pahal hai. Asha karata hoon ki is amoolya nihshulk subidha ka kshtra ke honhaar bharpoor labh uthayange.
Sanchalakon ko hardik badhai evam hardik shubh kamanaayain.