ब्रेकिंग न्यूज
पं नारायण दत्त तिवारी के भाई रमेश तिवारी को दी श्रदांजलि
पं नारायण दत्त तिवारी के भाई रमेश तिवारी को दी श्रदांजलि
शांतिपुरी। उत्तर प्रदेश एवं उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री स्व पंडित नारायण दत्त तिवारी के छोटे भाई  प्रोफेसर रमेश तिवारी के निधन पर शांतिपुरी पंचायत भवन पर एक श्रद्धांजलि सभा का आयोजन कर दो मिनट का मौन रखकर श्रदांजलि दी गई। श्रद्धांजलि सभा में बोलते हुए कांग्रेस प्रवक्ता उत्तराखंड डॉ गणेश उपाध्याय ने कहा एक विद्वान काशी विद्या पीठ मे समाजशास्त्र के प्रोफेसर थे ,  जब स्वर्गीय नारायण दत्त तिवारी उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री हुआ करते थे, इनका लगभग चयन कुलपति काशी पीठ के लिए होने जा रहा था । लेकिन हमेशा प्रोफेसर रमेश तिवारी को जिंदगी भर यह पीड़ा रही कि मैं कुलपति नहीं बन पाया, वजह तत्कालीन मुख्यमंत्री तिवारी ने कहा था आप मेरे छोटे भाई हैं । लोग मेरे ऊपर उंगली उठाएंगे । जबकि  विद्वता में बहुत अग्रणी थे।
फोटो। शांतिपुरी मे पं नारायण दत्त तिवारी के भाई रमेश तिवारी श्रदांजलि देते हुए कांग्रेसी कार्यकर्ता
एडवोकेट राजेंद्र शर्मा ने कहा कि सरल स्वभाव और एक विद्वान जो हमेशा अपने बड़े भाई तिवारी  के साथ लक्ष्मण की भूमिका अप्रत्यक्ष रूप में कार्य को निभाते आते थे। जब भी तिवारी चुनाव लड़ते थे, अक्षर किच्छा ट्रेन से उतरकर  टेंपो द्वारा शांतिपुरी पहुंचते थे । यह उनका चरित्र था। जब  किसी चीज की कमी नहीं थी ।  पूर्व जिला अध्यक्ष नारायण सिंह बिष्ट ने कहा प्रोफेसर रमेश तिवारी उनके बारे में जो कहें सूरज को दिखाना होगा । सभा का संचालन बिशन सिंह कोरंगा ने किया।
 इस अवसर पर पूर्व जिला पंचायत सदस्य विनोद कोरंगा, पूर्व प्रधान नारायण सिंह कोरंगा, सुभाष जोशी , निदेशक  डेयरी संघ इंदर सिंह मेहता ,महिपाल सिंह बोरा, चंचल सिंह रौतेला,डीएन पन्त, भोला दत्त पांडे, गोविंद सिंह रौतेला वीरेंद्र सिंह कोरंगा आदि दर्जनों लोग उपस्थित थे।
फोटो। शांतिपुरी मे पं नारायण दत्त तिवारी के भाई रमेश तिवारी को दी श्रदांजलि

Leave comment

Your email address will not be published. Required fields are marked with *.

error: Content is protected !!