शांतिपुरी में विरबैक कम्पनी ने दिया वाटर कूलर

- शांतिपुरी में विरबैक कम्पनी ने दिया वाटर कूलर
शांतिपुरी। क्षेत्र के शांतिपुरी न०२ पंचायत भवन ने ग्राम प्रधान चंद्रकला बिशन कोरंगा के सहयोग से विरबैक कम्पनी एनिमल हेल्थ प्राइवेट लिमिटेड के द्वारा वाटर कूलर दिया गया। कम्पनी के जनरल मैनेजर वीरेंद्र कुमार ने ग्राम प्रतिनिधि बिशन सिंह कोरंगा व अन्य ग्रामीणों के सम्मुख वाटर कूलर सौंपते हुये कहा कि विरबैक कम्पनी जानवरो की गुणवत्ता की दवाई बनाकर सप्लाई करती है। विरबैक कम्पनी के 5 देशो मे रिसर्च सेंटर और कम्पनी लगभग 150 देशो मे अपनी दवाइयां वितरित करती है।

ग्राम प्रधान प्रतिनिधि बिशन सिंह कोरंगा ने विरबैक कम्पनी के जनरल मैनेजर वीरेंद्र कुमार व बिजनेस ऑफिसर समय कुमार का फूलमलाओ से स्वागत किया और आभार जताते हुये कहा कि वाटर कूलर से सभी ग्रामवासियो व राहगीरियों को शुद्ध पानी पीने की मिलेगा।

इस दौरान जनरल मैनेजर वीरेंद्र कुमार , समय कुमार बिजनेस ऑफिसर , बिशन सिंह कोरंगा, हयात सिंह, तारा सिंह कोरंगा, जग्गू कार्की, जगदीश तिवारी, राम सिंह कोरंगा, चंचल सिंह रौतेला, वीरेंद्र कोरंगा, रमेश लोहनी,मंगल दल अध्यक्ष मोहन कोरंगा, गुड्डू पांडे आदि मौजूद रहे।