ब्रेकिंग न्यूज
समाजसेवी नारायण कोरंगा ने सड़को मे बने गड्डो को का किया भरान
समाजसेवी नारायण कोरंगा ने सड़को मे बने गड्डो को का किया भरान
शांतिपुरी। पूर्व क्षेत्र पंचायत सदस्य व समाजसेवी नारायण कोरंगा ने क्षेत्र के ग्राम न०२ आनंदपुर व 12 घर मे सड़को मे पाइपलाइन क्रॉसिंग से बने बड़े बड़े गड्डो को भरकर ग्रामीणों को राहत प्रदान की।
फोटो।शांतिपुरी न०२ सडक मे बने गड्डो को भरते हुये समाजसेवी नारायण
क्षेत्र के आनंदपुर और सत्यपुर 12 घर मे ग्रामीणों व स्कूल बसों व अन्य वाहनों को पाइपलाइन क्रॉसिंग मे बने बड़े बड़े गड्डो के कारण आवाजाही मे काफी परेशानी हो रही थी। बड़े बड़े गड्डो के कारण कई छोटी बड़ी दुर्घटनाये हो चुकी थी।
ग्रामीणों की मांग पर समाजसेवी व पूर्व क्षेत्र पंचायत सदस्य  नारायण कोरंगा ने स्वयं मजदूरों के साथ रेता बजरी व मसाला बनाकर गड्डो को भरवाया। क्षेत्रवासियो ने उनके सराहनीय कार्य की भूरि भूरि प्रसंसा की।
नारायण कोरंगा – समाजसेवी
पिछले कई सालो से समाजसेवी नारायण कोरंगा हमेशा क्षेत्र के सामाजिक कार्यो मे बड़चढ़कर भाग लेने के साथ क्षेत्र पंचायत सदस्य , पूर्व प्रधान प्रतिनिधि रहते हुये भी क्षेत्र के सौंदरीकरण, सड़क, नालो, बुजुर्गो ,विधवा, दिव्यांग पेंशन, के साथ  ग्रामीणों को सरकारी योजनाओं का लाभ दिलाने हमेशा आगे रहे है।

Leave comment

Your email address will not be published. Required fields are marked with *.

error: Content is protected !!