झबीरन क्लब हरिद्वार को हराकर शांतिपुरी न04 ने जीता बॉलीबॉल टूर्नामेंट
झबीरन क्लब हरिद्वार को हराकर शांतिपुरी न04 ने जीता बॉलीबॉल टूर्नामेंट
रिपोर्टर – मैडी कोरंगा
शांतिपुरी/जवाहरनगर। स्वतंत्रता सेनानी ग्राम जवाहरनगर के मंदिर प्रांगण में जवाहरनगर बॉलीबॉल क्लब द्वारा आयोजित आल इंडिया बॉलीबॉल टूर्नामेंट का फाइनल आदर्श क्लब शांतिपुरी न०४ और झबीरन क्लब हरिद्वार के बीच खेला गया। जिसमें आदर्श क्लब शांतिपुरी न०४ ने झबीरन क्लब को 3-1 के सेटो मे 25-14, 19-25, 25-11,25-20 से हराकर ट्रॉफी पर कब्ज़ा कर लिया है।
फाइनल के मुख्य् अतिथि ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि विपिन जल्होत्रा खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त करते हुये कहा कि खेल शारीरिक व मानसिक मजबूती के साथ आगे बढ़ने का भी मौका देता है।
वही विशिष्ट अतिथि समाजसेवी हेमंत नरूला व समाजसेवी नेहा ठाकुर कोरंगा, पूर्व ब्लॉक प्रमुख लाखन नगलटिया, धीरज वर्मा ने विजेता टीम टीम आदर्श क्लब शांतिपुरी न०४ को ट्रॉफी व 31 हज़ार रुपये तथा उपविजेता टीम झबीरन क्लब हरिद्वार को ट्रॉफी व 21 हज़ार रुपये प्रदान किये।
मैन ऑफ द मैच झबीरन क्लब के हिमांशु त्यागी व मैन ऑफ द सीरीज शांतिपुरी न04 से विशु को गया।
मैच के निर्णायक राजेश पांडे व विक्की रावत रहे।
आयोजनकर्ता की ओर से मोहन सिंह कोरंगा लक्खा व राजेंद्र पटवाल ने सभी खिलाड़ियों, ग्रामीणों, अतिथियों, वोलेंटियर, का टूर्नामेंट को सफल बनाने का आभार व्यक्त किया।
ऐसा रहा सेमीफइनल मैच का रोमांच जवाहरनगर। पहले सेमीफइनल मे आदर्श क्लब शांतिपुरी न०४ ने देहरादून स्पोर्ट्स क्लब को 3 सेटो मे 25-12, 16-25, व 25-19 से हराया। जबकि दूसरे सेमीफइनल मे झबीरन क्लब ने यूपीसीएल को 19-25, 25-16,25-22,22-25, 15-12 से कड़े संघर्ष से हराकर उलटफेर करते हुये फाइनल में प्रवेश किया था।
3 टूर्नामेंट , 3 ट्रॉफी , शांतिपुरी न०४ का जलवा बरकरार
जवाहरनगर। आदर्श क्लब शांतिपुरी न०४ ने बीते 7-8 फ़रवरी 2024 को शांतिपुरी न०२ मे आयोजित आल इंडिया बॉलीबॉल टूर्नामेंट तथा शांतिपुरी न०४ में 24-25 फरवरी 2024 को ओपन बॉलीबॉल टूर्नामेंट के बाद जवाहरनगर में भी आल इंडिया बॉलीबॉल ट्रॉफी पर कब्ज़ा कर अपनी बादशाहत कायम रखी है।
बॉलीबॉल प्रो- लीग के हिमांशु त्यागी ने दिखाया दमखम
जवाहरनगर। हाल ही मे बॉलीबॉल प्रो – लीग ऑप्शन में बॉलीबॉल खेलकर आये हिमांशु त्यागी ने अपने खेल के अनुरूप प्रदर्शन करते हुये कहा कि कामयाबी एकदम नही मिलती ग्रामीण स्तर ही आगे बढ़ने की सीढी है।
लक्की चुफाल कि कमेंट्री के कायल हुई जनता।
जवाहरनगर। दो दिनों से लगातार लोगो को मोटीवशनल शायरियों, कहानियो, और खिलाड़ियों जीवनी उनके संघर्ष को बताते हुये आँखों देखा हाल सुनाते नेशनल कमेंटेटर लक्की चुफाल ने उपस्थित लोगो को अपना मुरीद बना दिया। कमेटी मेंबरों व समाजसेवी हेमंत नरूला, जिपंस प्रतिनिधि प्रेम आर्या ने लक्की चुफाल को प्रतिक चिह्न भेट कर सम्मानित किया।
इस दौरान सीओ संजय गरबियाल, प्रधान संघ अध्यक्ष दीपा कांडपाल, ज्येष्ठ ब्लॉक प्रमुख नीरज टाकुली, धीरज वर्मा, पूर्व ब्लॉक प्रमुख लाखन सिंह नगलटिया, मोहन पांडे, धीरज वर्मा, क्षेपंस पंकज कोरंगा, उत्तराखंड बॉलीबॉल एसोशियसन जॉइंट सेकेट्री मोहन सिंह कोरंगा लक्खा, राजेंद्र सिंह पटवाल, शंकर भंडारी, लक्की कोरंगा, दिनेश कांडपाल, नेहा ठाकुर कोरंगा, प्रदेश सचिव कांग्रेस विनोद कोरंगा, प्रताप कोरंगा, जगदीश कांडपाल, संजू पटवाल, मोहित गोस्वामी, ललित कांडपाल, सुभाष जोशी, सोनू कार्की, सुभम् कुलेठा, जेपी उपाध्याय, आनंद विजय सिंह, पान सिंह, नरेश बिष्ट, आदि मौजूद रहे।