दुग्ध संघ डायरेक्टर इंदर मेहता ने कर्मचारियों से दुग्ध उत्पादको की समस्याओ को लेकर की चर्चा
- दुग्ध संघ डायरेक्टर इंदर मेहता ने कर्मचारियों से दुग्ध उत्पादको की समस्याओ को लेकर की चर्चा
शांतिपुरी। शांतिपुरी न02 कामधेनु दुग्ध सभागार में दुग्ध संघ डायरेक्टर इंदर सिंह मेहता ने दुग्ध समस्याओ को लेकर बैठक में चर्चा की। वही सभी समिति के सचिवो का 1 लाख का बीमा कवर , सैलेज पर 70 प्रतिशत अनुदान, भुसे पर 50 प्रतिशत अनुदान , मिनरल व कैल्शियम पर 50 प्रतिशत अनुदान , NCDC लोन पर महिलाओ को 75 प्रतिशत व पुरुषों पर 50 प्रतिशत अनुदान, कैटल फिल्ड पर 200 रु प्रति बैग अनुदान दिया जायेगा।
वही उत्पादको के लिये दुग्ध संघ के डॉक्टर द्वारा उत्पादक के जानवर के इलाज की दवाइयां निशुल्क होगी।दवाइयां ना होने पर मेडिकल से ली गई दवाई का वहन भी डॉक्टर द्वारा दिया जायेगा।
इस दौरान दुग्ध संघ डायरेक्टर इंदर सिंह मेहता , मार्ग प्रभारी किरन् माझीला, मुकेश सिरोही सुपरवाइज़र , बिशन कोरंगा, तारा सिंह कोरंगा, कुंवर सिंह, नंदन बिष्ट, रमेश लोहनी, , भूपाल सिंह दानू आदि मौजूद रहे।
फोटो। शांतिपुरी में दुग्ध उत्पादको की समस्या को लेकर चर्चा करते दुग्ध डायरेक्टर इंदर मेहता