ब्रेकिंग न्यूज
खेल हमें शारीरिक व मानसिक रूप से मजबूत बनाता है। राजेश शुक्ला

खेल हमें शारीरिक व मानसिक रूप से मजबूत बनाता है। राजेश शुक्ला
शांतिपुरी। खेल हमें शारीरिक व मानसिक रूप से मजबूत बनाता है। यह बात मुख्य अतिथि पूर्व विधायक राजेश शुक्ला ने शांतिपुरी न०४ में आदर्श बॉलीबॉल क्लब के द्वारा आयोजित अखिल भारतीय बॉलीबॉल टूर्नामेंट में ग्रामीण स्तरीय प्रतियोगिता के उद्धघाटन के दौरान कही।

फोटो। शांतिपुरी न०४ में ग्रामीण स्तरीय बॉलीबॉल प्रतियोगिता का शुभारम्भ करते हुये पूर्व विधायक राजेश शुक्ला

      कहा कि ग्रामीण क्षेत्र में प्रतिभा की कोई कमी नही है और इस तरह की प्रतियोगिता उनके खेल को निखारने में सहायता करती है। कहा कि पढ़ाई के साथ साथ खेल का भी बहुत महत्त्व है। खेल के माध्यम से क्षेत्र, प्रदेश व देश का नाम रोशन करने के साथ बहुत अच्छा कैरियर भी बना सकते है।
       उद्धघाटन मैच में बेनी पंतनगर क्लब ने जूनियर शांतिपुरी क्लब को दो सेटो में 15-13, 15-12 से हराया वही दूसरे मैच में एडीएस ए टीम सितारगंज ने सूर्या क्लब को 15-12, 16-14 से व तीसरे मैच किच्छा क्लब ने बाग क्लब को 15-10,15-12 से हराकर अगले चरण में प्रवेश किया।

मैच में बॉलीबॉल के लिये जुझते खिलाडी
फोटो –  1- मुख्य अतिथि पूर्व विधायक राजेश शुक्ला का स्वागत करते ग्राम प्रधान रोहित तिवारी 2- ग्रामीण स्तरीय विजेता व उपविजेता ट्रॉफी, 3- मुख्य अतिथि का स्वागत करते ग्रामवासी, 4- खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त करते मुख्य अतिथि 5- 15 वर्षीय नीरज कोरंगा को अच्छे खेल पर पुरुस्कार देते प्रताप कोरंगा व खुशाल सिंह कोरंगा

उद्धघाटन मैच के दौरान 15 वर्षीय युवा नीरज कोरंगा को अच्छे खेल के लिये पुरुुस्कार् दिया गया।

      वही आयोजन कमेटी से ग्राम प्रधान रोहित तिवारी ने बताया कि एकदिवशीय ग्रामीण स्तरीय प्रतियोगिता के बाद 20 व 21 मार्च को दो दिवसीय अखिल भारतीय प्रतियोगिता होगी। अखिल भारतीय प्रतियोगिता में विजेता टीम को 51 हज़ार व ट्रॉफी वही उपविजेता टीम को 31 हज़ार व ट्रॉफी प्रदान की जायेगी।
           इस दौरान ग्राम प्रधान रोहित तिवारी, पूर्व कांग्रेस जिलाध्यक्ष नारायण बिष्ट, भाजपा जिला मंत्री दिग्विजय खाती, भोला दत्त पांडे, गोविंद रौतेला, महिपाल बोरा, नेत्र सिंह टाकूली, कांग्रेस प्रदेश सचिव विनोद कोरंगा, कै० देवेंद्र सिंह कोरंगा, कल्याण सिंह रौतेला,भाजपा नेता घनानंद तिवारी, सुभाष जोशी,  राजेंद्र पटवाल, प्रताप कोरंगा,  नवीन कोरंगा, अशोक जोशी,शुभम कोरंगा, वीरेंद्र सिंह, पंकज सिंह, योगेंद्र कोरंगा, ललित बिष्ट, मनोज सिंह, जीवन सिंह, व कमेटी मेम्बर मौजूद रहे।

Leave comment

Your email address will not be published. Required fields are marked with *.

error: Content is protected !!