खेल हमें शारीरिक व मानसिक रूप से मजबूत बनाता है। राजेश शुक्ला

खेल हमें शारीरिक व मानसिक रूप से मजबूत बनाता है। राजेश शुक्ला
शांतिपुरी। खेल हमें शारीरिक व मानसिक रूप से मजबूत बनाता है। यह बात मुख्य अतिथि पूर्व विधायक राजेश शुक्ला ने शांतिपुरी न०४ में आदर्श बॉलीबॉल क्लब के द्वारा आयोजित अखिल भारतीय बॉलीबॉल टूर्नामेंट में ग्रामीण स्तरीय प्रतियोगिता के उद्धघाटन के दौरान कही।

कहा कि ग्रामीण क्षेत्र में प्रतिभा की कोई कमी नही है और इस तरह की प्रतियोगिता उनके खेल को निखारने में सहायता करती है। कहा कि पढ़ाई के साथ साथ खेल का भी बहुत महत्त्व है। खेल के माध्यम से क्षेत्र, प्रदेश व देश का नाम रोशन करने के साथ बहुत अच्छा कैरियर भी बना सकते है।
उद्धघाटन मैच में बेनी पंतनगर क्लब ने जूनियर शांतिपुरी क्लब को दो सेटो में 15-13, 15-12 से हराया वही दूसरे मैच में एडीएस ए टीम सितारगंज ने सूर्या क्लब को 15-12, 16-14 से व तीसरे मैच किच्छा क्लब ने बाग क्लब को 15-10,15-12 से हराकर अगले चरण में प्रवेश किया।


उद्धघाटन मैच के दौरान 15 वर्षीय युवा नीरज कोरंगा को अच्छे खेल के लिये पुरुुस्कार् दिया गया।