गणतंत्र दिवस के रंग मे रंगा सैंट लामार्ट स्कूल
- गणतंत्र दिवस के रंग मे रंगा सैंट लामार्ट स्कूल
शांतिपुरी। क्षेत्र के ग्राम न०२, सत्संग आश्रम स्थित सैंट लामार्ट सीनियर सेकेंड्री स्कूल मे गणतंत्र दिवस धूमधाम से मनाया गया।
प्रबंधक प्रमोद वर्मा ने कहा कि किसी भी देश की प्रगति, विकास, सामाजिक सदभावना, भाईचारा के लिये सही, मजबूत सविधान अति आवश्यक है। वही सविधान देश की कानून व्यवस्था, न्याय प्रणाली को जीवित रखने का कार्य करता है।
वही प्रधानाचार्य बृजमोहन कुनियाल ने कहा कि बच्चे देश का भविष्य है और संविधान की परंपरा और नियम से ही अपने देश के जिम्मेदार नागरिक बन सकते हैं।
वही बच्चों ने देशभक्ति गीतों के साथ संस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर ठंड के मौसम मे लोगो को देशभक्ति के रंग मे रंग दिया। वही एनसीसी कैडेट्स द्वारा के द्वारा फ्लैग मार्च रैली का शानदार प्रदर्शन कर माहौल को गरिमामई कर दिया।
कार्यक्रम का संचालन कक्षा 11 की छात्रा हिमानी बिष्ट ने किया।
इस दौरान विद्यालय प्रबंधक प्रमोद वर्मा, निदेशक अकेडमिक उमेश बोरा , प्रधानाचार्य बृजमोहन कुनियाल, शिक्षक, शिक्षिका, विद्यालय स्टॉफ , बच्चे मौजूद रहे।