प्रेमचंद्र अग्रवाल के बयान पर राज्य आंदोलनकारियो ने जताया रोष

कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद्र अग्रवाल के बयान पर राज्य आंदोलनकारियो ने जताया रोष
शांतिपुरी। उत्तराखण्ड सरकार के कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद्र अग्रवाल के पहाड़ी वाले विवादित बयान पर क्षेत्र के राज्य आंदोलनकारियो ने रोष व्यक्त किया। राज्य आंदोलनकारी ललित कांडपाल, विक्की पाठक, हरीश पाठक व गिरीश पंत ने कहा उत्तराखण्ड राज्य हमें उपहार मे नही मिला है। उत्तराखंड राज्य के लिये महिला, पुरुष , युवा , बुजुर्ग ने अपनी शहादत दी है। इसलिए संसद हो या कही भी किसी मंत्री , नेता या किसी अन्य को इस तरह अमर्यादित भाषा का प्रयोग करना बहुत ही निंदनीय है।

खासकर राजनितिक पदो मे रहकर नेता हो या अन्य कोई भी सभी तोलमोलकर मर्यादित भाषा का ही प्रयोग करना चाहिये। कहा की उत्तराखंड मे तराई भावर की एकता मे इस तरह की बयानबाजी से उत्तराखंड का माहौल खराब हो सकता है। विक्की पाठक व हरीश पाठक इस कहा कि उत्तराखंड एक शांतिप्रिय राज्य है और पहाड़ के लोगो बिना किसी भेदभाव के सभी धर्मो , जाति, का सम्मान किया है। अगर उन्होंने उत्तराखंड राज्य आंदोलन मे सक्रिय भूमिका निभाई थी तो इस तरह की बात उनके मुँह से निकलनी ही नही थी। अगर आवेश मे ये बात निकली तो या उनके दिल मे क्या मंशा थी तो उन्हे तुरंत ही इस पर पूरे उत्तराखंडवासियो से माफी मांगनी थी। कहा कि इस तरह के बयान पर कड़ी कार्यवाही कर कैबिनेट मंत्री प्रेमचन्द अग्रवाल के इस्तीफे की मांग की।
फोटो। ललित कांडपाल,गिरीश पंत, विक्की पाठक, हरीश पाठक राज्य आंदोलनकारी