ब्रेकिंग न्यूज
दानपुर महोत्सव मे हुआ तराई भावर का मिलन

दानपुर महोत्सव मे हुआ तराई भावर का मिलन्
शांतिपुरी। शांतिपुरी न०२ सत्संग आश्रम स्थित मां नंदा देवी मंदिर प्रांगण में दानपुर समाज कल्याण सोसाइटी द्वारा आयोजित द्वितीय दानपुर महोत्सव तराई भाबर मिलन कार्यक्रम का रंगारंग शुभारंभ क्षेत्रीय विधायक तिलक राज बेहड़ एवं विधायक कपकोट सुरेश गढ़िया व सोसाइटी अध्यक्ष गोपाल सिंह रावत ने दीप जलाकर संयुक्त रूप से किया।

विधायक बेहड़ ने 300 मीण् सड़क निर्माण की घोषणा के साथ ही दानपुर महोत्सव तराई भावर मिलन कार्यक्रम को आपस मे जुड़ाव के लिये अच्छी पहल बताया। विधायक सुरेश गड़िया ने पहाड़ के चिरपरिचित प्रगतिशील किसान कीवी मैन भवान सिंह कोरंगा व हरीश कोरंगा का जिक्र करते हुए लोगों से अपनी पैतृक देवभूमि में लौट कर स्वरोजगार के माध्यम से पहाड़ों को फिर से आवाद करने की अपील की। इस महोत्सव में जहां पहाड़ी उत्पादों के स्टॉल लोगों के मुख्य आकर्षण का केन्द्र रहे और ग्रामीणों ने ब्लड डोनेशन कैंप मे ब्लड डोनेट भी किया। वहीं अपने पसंदीदा गायक कलाकारों को सुनने के लिए पांडाल में हजारों की भीड़ उमड़ पड़ी।

कार्यक्रम में जहां जाने माने पहाड़ी ढोल वादक मोहन राम तथा उनकी टीम ने मनमोहक छोलिया नृत्य के साथ अतिथियों का स्वागत किया। कार्यक्रम आयोजक अध्यक्ष गोपाल रावत, भूपेन्द्र कोरंगा, देवेन्द्र कोरंगा, सोनू कोरंगा , धीरज कोरंगा प्रधान चंद्रकला बिशन कोरंगा ने अतिथियों एवं कार्यक्रम में पहुंची देव तुल्य जनता का स्वागत अभिवादन किया।

प्रहलाद मेहरा के पुत्र के गाने से भावुक हुये जनता

शांतिपुरी। उत्तराखंड के मशहूर लोकगायक स्व प्रहलाद मेहरा के पुत्र कमल मेहरा की अपने पिता की प्रस्तुति आजा मेरा दानपुरा के दौरान पुत्र कमलए पत्नी व सभी जनता की आँखे नमः हो गई। वही जनता ने भी कमल के सुरों मे सुर मिलाकर स्व० प्रहलाद मेहरा को याद कर श्रदांजलि दी।

कुमाऊं के इन कलाकारों ने मोहा दर्शकों का मन

शांतिपुरी दानपुर महोत्सव में कुमांऊ भर के जानेमाने लोक गायक उस्ताद बिस्मिल्ला खां युवा पुरस्कार प्राप्त पूरन सिंह राठौर, कैलास कुमार, ललित कपकोटी उर्फ बब्लू, कुंदन कोरंगा, पुष्कर बाल, बाल कलाकार रितु लोहिया एवं उभरते युवा लोक गायक कमल मेहरा के सुरीले गीतों पर दर्शक झूम उठे।

इन्हें किया दानपुर रत्न पुरस्कार से सम्मानित
शांतिपुरी। दानपुर महोत्सव में कीवी मैन व खेती बागवानी के प्रगतिशील किसान भवान सिंह कोरंगाए पर्वतीय कास्तकार एवं बागवानी के महारथी नंदुली देवीए शिक्षा के क्षेत्र में राष्ट्रपति पुरस्कार प्राप्त दिवान सिंह दानू, दानपुर इतिहास के लेखक कमल सिंह कोरंगा, फुटबाल के राष्ट्रीय खिलाड़ी रोहित दानू, अन्तर्राष्ट्रीय दिव्यांग व्हीलचियर क्रिकेट कप्तान धन सिंह कोरंगा, ऐजा मेरा दानपुरा संगीत के गायक स्व० प्रहलाद मेहरा , कुमांऊ के जाने माने ढोल वादक हर राम, समाजसेवी शैलेन्द्र दानू व लोक गायक प्रहलाद मेहरा की पत्नी समाजसेवी ममता मेहरा को उनके उत्कृष्ठ कार्यों के लिए उन्हें दानपुर रत्न पुरस्कार से नवाजा गया।

कार्यक्रम में ये रहे मौजूद
दानपुर महोत्सव में दुग्ध संघ डायरेक्टर इंदर मेहताए दीपा ललित कांडपालए भूपेंद्र कोरंगाए पूर्व जिलापंचायत सदस्य विनोद कोरंगाए बिशन सिंह कोरंगाए नैन सिंह कोरंगाए उदय सिंहए रीता कोरंगाए प्रेम सिंहए नारायण सिंह कोरंगाए सैनिक संगठन अध्यक्ष दिगंबर प्रसाद जोशीए देवेंद्र सिंह कोरंगाए समाजसेवी रीना आर्याए पूर्व प्रधान नारायणी कोरंगाए खड़क सिंह कार्कीएदीवान सिंहए कविताए चम्पा कोरंगा आदि मौजूद रहे।
फोटो। शांतिपुरी में आयोजित दानपुर महोत्सव प्रस्तुति देते युवा गायक कमल मेहरा
फोटो। शांतिपुरी में आयोजित दानपुर महोत्सव में अतिथियों का स्वागत करते प्रधान व कार्यकर्ता।

Leave comment

Your email address will not be published. Required fields are marked with *.

error: Content is protected !!