ब्रेकिंग न्यूज
किसानों को उलझाकर, परेशान करना ही असली रणनीति। डॉ. गणेश उपाध्याय
किसानों को उलझाकर, परेशान करना ही असली रणनीति। डॉ. गणेश उपाध्याय

  शांतिपुरी। उत्तराखंड के कांग्रेस प्रदेश प्रवक्ता डॉ. गणेश उपाध्याय ने प्रदेश की भाजपा सरकार और मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी पर ग्रीष्मकालीन धान रोक लगाने के बाद, आज फिर घोषणा की  किसान 1 साल के लिए सहूलियत दी जाती है । मुख्यमंत्री धामी किसानों के प्रति ढकोसला प्रेम दिखाने का प्रयास करते हैं। मौजूदा सरकार किसानों के साथ अन्याय कर रही है। उन्होंने कहा कि राज्य में धान, गेहूं और गन्ने के मूल्य निर्धारण को लेकर सरकार की नीति पूरी तरह से किसान विरोधी है। वर्तमान में गन्ने का पिराई सत्र समाप्ति की ओर  है ,अभी तक किसानों की गन्ने का मूल्य निर्धारण नहीं किया गया है ।सरकार पहले किसानों के फसलों के समर्थन मूल्य को लेकर भ्रम की स्थिति पैदा करती है, फिर उन पर दबाव बनाकर बोनस देने का दिखावा करती है। उन्होंने कहा कि किसानों को उलझाने और परेशान करने की यह एक सोची-समझी रणनीति है।  डॉ. गणेश उपाध्याय ने कहा कि सरकार किसानों को धान, गेहूं और गन्ने के न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) पर ठोस निर्णय लेने की बजाय उन्हें लंबे समय तक असमंजस में रखती है। जब किसान अपनी समस्याओं को लेकर आंदोलन के लिए मजबूर हो जाते हैं, तब सरकार राहत देने के नाम पर उनके कुछ मुद्दों को हल कर देती है, जिससे ऐसा लगे कि सरकार किसान हितैषी है।

डॉ गणेश उपाध्याय कांग्रेस प्रदेश प्रवक्ता
उन्होंने कहा कि पहले किसानों को परेशान करो, फिर जब वे आंदोलन करें तो उन्हीं की समस्या का हल देकर वाहवाही लूटने कि भाजपा सरकार की पुरानी रणनीति बन चुकी है।  डॉ. उपाध्याय ने कहा कि सरकार फसल मूल्य निर्धारण में पारदर्शिता नहीं रखती और किसानों को अपनी समस्याएँ खुलकर कहने का मौका तक नहीं देती। उन्होंने कहा कि किसान हित में कई ऐसे कार्य हैं, जो सरकार को करने चाहिए, लेकिन उन्हें जानबूझकर नजरअंदाज किया जा रहा है। सरकार चाहती है कि किसान अपनी असली मांगों से भटक जाएं और परेशान होकर चुप बैठ जाएं। लेकिन कांग्रेस किसानों की लड़ाई सड़कों से लेकर न्यायालय तक लड़ेगी।  डॉ. गणेश उपाध्याय ने कहा कि वे जल्द ही उत्तराखंड हाईकोर्ट, नैनीताल में किसानों के समर्थन में जनहित याचिका (PIL) दायर करेंगे। उन्होंने कहा कि सरकार की किसान विरोधी नीतियों के खिलाफ कानूनी लड़ाई लड़ने का समय आ गया है। उन्होंने कहा, मैं जल्द ही हाईकोर्ट में सरकार की किसान विरोधी नीति के खिलाफ जनहित याचिका दाखिल करने वाला था, लेकिन सरकार की रणनीति अब सबके सामने आ गई है। मेरा पैसा भी बच गया और सच्चाई जनता के सामने भी आ गई।
डॉ. गणेश उपाध्याय ने साफ किया कि कांग्रेस पार्टी किसानों के हक की लड़ाई लड़ती रहेगी। उन्होंने कहा कि अगर सरकार ने किसानों की समस्याओं का समाधान नहीं किया तो कांग्रेस सड़कों पर उतरकर जोरदार विरोध प्रदर्शन करेगी। हम न ही किसानों को उलझने देंगे और न ही भाजपा सरकार की रणनीति को सफल होने देंगे। उन्होंने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से आग्रह किया कि वे किसानों के समर्थन मूल्य, बोनस, कर्जमाफी और अन्य कृषि नीतियों पर तुरंत ठोस निर्णय लें, ताकि किसानों का भविष्य सुरक्षित हो सके।
फोटो। डॉ गणेश उपाध्याय

Leave comment

Your email address will not be published. Required fields are marked with *.

error: Content is protected !!