शांतिपुरी मे उत्तरायणी मेले का आगाज कल (13 जनवरी) को
- शांतिपुरी मे उत्तरायणी मेले का आगाज कल (13 जनवरी) को
शांतिपुरी। क्षेत्र के ग्राम न०२ के प्राइमरी पाठशाला मे कल 13 व 14 जनवरी 2024 को सुबह 10 बजे से सांय 5 बजे तक आयोजित होने वाले 2 दिवशीय उत्तरायणी मेला शांतिपुरी का आयोजको द्वारा तैयारी पुरी हो चुकी है।
अध्यक्ष इंदर मेहता ने बताया कि 13 जनवरी को आयोजित कुमाउनी डांस प्रतियोगिता की क्षेत्रीय बच्चों द्वारा 17 टीमों के लगभग 200 बच्चों ने प्रतिभाग कर प्रतियोगिता की धनराशि को जीतने के लिये संघर्ष करेगी।
बताया कि उत्तरायणी मेले में इस बार बच्चों के मनोबल को बढ़ाने के लिये कमेटी के द्वारा कुमाउनी डांस प्रतियोगिता के प्रथम विजेता के लिये 20 हज़ार रु , द्वितीय विजेता को 11 हज़ार रु , व तृतीय विजेता को 7 हज़ार रु वही मिस शांतिपुरी के लिये प्रथम विजेता को 5100 रु , द्वितीय विजेता को 3100 व तृतीय विजेता को 1100 रु का पुरुस्कार रखा गया है।
डांस प्रतियोगिता को उत्तराखण्ड के मशहूर कोरियोग्राफर अंकित कुमार जज करेंगे।
वही 14 जनवरी को कुमाउनी प्रतियोगिता व मिस शांतिपुरी की विजेताओं की घोषणा के साथ टीमों के द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित किये जाएंगे।