ब्रेकिंग न्यूज
सेंट लौमार्ट विद्यालय की छात्रा वैष्णवी का नवोदय मे चयन
  • सेंट लौमार्ट विद्यालय की छात्रा वैष्णवी का नवोदय मे चयन

शांतिपुरी। क्षेत्र के ग्राम न०२ सत्संग आश्रम सेंट लौमार्ट सीनियर सेकेंडरी स्कूल की छात्रा वैष्णवी गुप्ता पुत्री धर्मेंद्र नाथ निवासी जवाहरनगर का जवाहर नवोदय विद्यालय मे कक्षा 6 मे चयन हो गया है।

वैष्णवी गुप्ता

विद्यालय प्रबंधक प्रमोद वर्मा, प्रधानाचार्य बृजमोहन कुनियाल समेत समस्त स्टॉफ ने वैष्णवी को शुभकामनाये देकर बधाई दी है। विद्यालय प्रधानाचार्य बृजमोहन कुनियाल ने बताया कि वैष्णवी कि आगे कि पढ़ाई जवाहर नवोदय विद्यालय रुद्रपुर से होगी।
फोटो। वैष्णवी गुप्ता

Leave comment

Your email address will not be published. Required fields are marked with *.

error: Content is protected !!