गौवंश की दुर्दशा व किसानो की समस्या को लेकर ग्रामीणों ने की जिलाधिकारी को सौपा ज्ञापन
- स्थाई गौशाला है बनने तक अस्थाई व्यवस्था करने की कि मांग
शांतिपुरी। क्षेत्र शांतिपुरी- जवाहरनगर से दुग्ध संघ डायरेक्टर रुद्रपुर इंदर मेहता , गौ रक्षक उमेश जोशी, कै० देवेंद्र कोरंगा, तारा सिंह कोरंगा , प्रकाश दानू , सुभाष जोशी आदि की अगुवाई मे एक शिष्टमंडल ने रुद्रपुर डी०एम0 कार्यालय मे जिलाधकारी उदयराज सिंह से मुलाक़ात कर क्षेत्र भी गौवंश व आवारा पशुओं की बढ़ती संख्या व उनसे किसानो व क्षेत्रवासियो को हो रही समस्याओ के बारे मे विस्तार से बताते हुये ज्ञापन सौपा।
इस दौरान उन्होंने कहा गौवंश व अन्य जानवर जो की भूखे होने के कारण किसानो की फसल खाने को मजबूर है जिससे की किसान दिन रात फसल बचाने के लिये खेतो मे पहरेदारी देने को मजबूर है।
वही बारिश मे भी उनके रहने का कोई ठिकाना नही है जिस कारण वह सड़को, खेतो आदि मे रहने के कारण हादसे का शिकार हो रहे है। बताया कि खाना ना मिलने के कारण गाय व अन्य जानवर गंदगी खा कर बीमार होने से मर रहे है।
ज्ञापन देते हुये बताया कि हमारे क्षेत्र से लगी हुई सरकारी भूमि पर कई बार गौशाला बनाने की मांग ग्रामीणों द्वारा लगातार की जा चुकी है बावजूद इसके धरातल पर इस पर अभी किसी भी तरह का प्रयास नही हुआ है। ग्रामीणों ने जल्द से जल्द गौशाला निर्माण करने और निर्माण होने तक अस्थाई गौशाला की मांग करते हुये सैकड़ो गौवंश के साथ अन्य जानवर को बचाने की गुहार लगाई।ग्रामीणों ने बताया की जिलाधिकारी ने ज्ञापन तुरंत संज्ञान लेकर संबंधित अधिकारी को परीक्षण करके रिपोर्ट प्रस्तुत करने के लिये निर्देशित कर दिया है।
इस दौरान गौ रक्षक उमेश जोशी, दुग्ध डायरेक्टर रुद्रपुर इंदर मेहता, भाजपा जिला कर्यकारणी सदस्य विजेंद्र जोशी मंडल महामंत्री तारा कोरंगा, कै० देवेंद्र कोरंगा, नारायण कोरंगा, प्रकाश सिंह दानू, हीरा सिंह कोरंगा, मोहित गोस्वामी, नवीन टाकुली, तेजू बिष्ट, कल्याण सिंह मटियानी, विजेंद्र जोशी, शेखर कोरंगा, हेमंत दानू, दीपक तिवारी,बच्ची सिंह धामी, प्रमोद चंद्र जोशी, हेमंत पाठक, आशीष कोरंगा, आदि मौजूद रहे।