विशाल कलश यात्रा के साथ माँ दुर्गा पूजा का शुभारम्भ
रिपोर्टर- मैडी कोरंगा
उधमसिंहनगर/नगला। क्षेत्र के नगला में माँ दुर्गा पूजा कमेटी नगला के तत्वधान में माँ दुर्गा पूजा का पर्व का शुभारंभ हवन पूजा व कलश यात्रा के साथ धूमधाम से हुआ। पंडित निधिर मुखर्जी , मुख्य आयोजककर्ता कन्नैय्या कुमार के साथ अन्य आयोजककर्ता व श्रद्धालुओं ने विधिवत पूजा-अर्चना हवन आरती व माता के भजनों व जयकारो लगाकर माँ दुर्गा का आवाहन किया।
इस दौरान महिलाओ व श्रद्धालुओं की कलश यात्रा नगला माँ दुर्गा पूजा पंडाल से गोलगेट और गोलगेट से वापस नगला माँ दुर्गा पंडाल नगला तक माँ के जोरदार जयकारो के साथ पहुँची।
शनिवार देर सांय माँ दुर्गा की आरती के बाद स्थानीय बच्चो ने भक्तिमय कार्यक्रम कर श्रद्धालुओं को झूमने पर मजबूर कर दिया।
इस दौरान पंड़ित निधिर मुखर्जी, आयोजकर्ता,कन्नैय्या कुमार, के0पी0 श्रीवास्तव, मुकेश रॉय, मोनू ठाकुर, कैलाश नेगी, मुकेश गुप्ता, राम नाथ तिवारी, , हेमा बिष्ट, जितेश, डॉ जयप्रकाश, डॉ अनिल, त्रिलोकीनाथआदि मौजूद रहे।
कलश यात्रा में शामिल महिलाये
सोनाली दुबे, विजयलक्ष्मी, सविता, नीलम,शारदा गुप्ता, धर्म, हेमा, मंजू, बबीता, शशिबाला नंदी देवपा, पूजा विश्वकर्मा,कंचन तिवारी, इसरावती देवी, दीपा बिष्ट, हेमलता श्रीवास्तव, संगीता, नर्मदा गुप्ता, पूनम श्रीवास्तव, कुमकुम पाराशर, पुनीता तिवारी, मिर्जा चौरसिया, काजल शर्मा आदि सैकड़ो महिलाये व अन्य श्रद्धालु शामिल रही।
भक्तिमय कार्यक्रम में उपस्तिथ स्थानीय बच्चे
मानवी प्रसाद, साम्या कुमारी, परी, प्रियांशी पांडे, माही, इसिका, रोशनी , गुंजन, नव्या, आकृति ,पूजा, आदि।