प्रवेशोत्सव पर नये बच्चों का फूल मालाओ से स्वागत

प्रवेशोत्सव पर नये बच्चों का फूल मालाओ से स्वागत
शांतिपुरी। राजकीय इंटर कॉलेज मे आयोजित प्रवेशोत्सव कार्यक्रम में मुख्य अतिथि पूर्व दर्जा राज्य मंत्री डॉ गणेश उपाध्याय, प्रधानाचार्य बी सी भट्ट व अन्य अतिथियों ने विद्यालय मे माता पिता के साथ आये नये प्रवेश लेने वाले बच्चों का फूलमलाओ के साथ स्वागत किया गया।

डॉ गणेश उपाध्याय ने कहा कि सरकारी स्कूल का बच्चा लगनशील ,मेहनती, और कम सुविधाओं मे पढ़कर वर्तमान मे बड़े बड़े पदो पर काबिज है। अभिभावकों से बच्चो को सरकारी स्कूल मे डालने के साथ ही विद्यालय मे लगातार आकर भागीदारी करनी चाहिए। प्रधानाचार्य डॉ बीसी भट्ट ने विस्तार से स्कूल के बारे में नई छात्र-छात्राओं व उनके अभिभावकों को सरकार की योजनाओं के बारे में विस्तार से अवगत कराया। कहा कि सरकारी स्कूलों मे सरकार द्वारा जो सुविधा प्रदान की जाती है व जो सुविधा अनुसूचित जाति,जनजाति व अल्पसंख्यकों बच्चों को छात्रवृत्ति सहित इंटर पास करने पर छात्राओं को गौरा कन्या धन योजना का लाभ दिया जाता है। प्राइवेट स्कूलो में इस प्रकार की व्यवस्था नहीं है । वही सभी ने 19 अप्रैल को आने वाले रिजल्ट की अग्रिम शुभकामनाये दी ।
इस मुख्य पीटिए अध्यक्ष गीता देवी, पूर्व जिला पंचायत सदस्य विनोद कोरंगा, पूर्व पीटिए अध्यक्ष वीरेंद्र कोरंगा,मंगल दल अध्यक्ष मोहन सिंह कोरंगा समेत विद्यालय स्टॉफ, बच्चे व ग्रामीण उपस्तिथ रहे।
फोटो। शांतिपुरी के राजकीय इंटर कॉलेज में प्रवेशोत्सव पर बच्चों को सम्बोधित करते मुख्य अतिथि डॉ गणेश उपाध्याय