शांतिपुरी में शव दाह लकड़ी टाल को लेकर हुई चर्चा

शांतिपुरी में शव दाह लकड़ी टाल को लेकर हुई चर्चा
शांतिपुरी। क्षेत्र के ग्राम न०२ ग्राम प्रधान चंद्रकला बिशन कोरंगा की अध्यक्षता में शव दाह लकड़ी टाल को लेकर एक बैठक आयोजित कि गई। बैठक में आर्थिक घाटे से पूर्व में बंद हुई शांतिपुरी की लकड़ी की टाल मे लकड़ी ना मिलने से ग्रामीणों को शव दाह में हुई परेशानी को लेकर विस्तार से चर्चा की गई। बैठक में पदेन प्रधान को आजीवन अध्यक्ष और कमेटी के जुड़े सदस्यों मिलकर कमेटी का कार्यभार संभालने को लेकर प्रस्ताव पारित किया गया।

इस दौरान पूर्व जिला पंचायत सदस्य विनोद कोरंगा ने कहा बैठक में आपसी सहमति और आर्थिक मदद से एक कमेटी बनाई गई है। जिसमें सभी मिलकर लकड़ी की व्यवस्था से लेकर घाटे की पूर्ति करेंगे। कहा कि हिन्दु धर्म में शव को जलाने के लिये लकड़ी देना पुण्य माना गया है इसलिए उन्होंने कहा कि जो भी इसमे भागीदारी करना चाहता है वह एक बार सहयोग कर आजीवन सदस्य बन सकता है। सहयोग के लिये लगातार सभी को सम्पर्क कर प्रेरित किया जा रहा है। वही कमेटी में कई लोगो से लगातार आर्थिक सहायता प्राप्त हो रही है।
इस दौरान काँग्रेस पूर्व जिलाध्यक्ष नारायण बिष्ट, प्रधान प्रतिनिधि बिशन सिंह कोरंगा, दुग्ध संघ डायरेक्टर इंदर मेहता, पूर्व दर्जा राज्य मंत्री गणेश उपाध्याय, काँग्रेस प्रदेश किसान उपाध्यक्ष एडवोकेट राजेंद्र शर्मा, डॉ बी०डी० जोशी, दीवान कोरंगा, प्रताप सिंह कोरंगा, खीमानंद तिवारी , सुभाष जोशी, हयात सिंह, शेखर कोरंगा, भूपाल दानू, ललित बिष्ट, मुन्ना रावत, आदि मौजूद थे।